MEDIA
सीबीएसई मुक्कबाजा २५ पदक जीत सनबीम भगवानपुर बना उपजेता

वराणसी। सनबीम भगवानपुर के मुक्केबाजों ने सीबीएसी अन्तर स्कूल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण सहित २५ पदक जीत उपजेता होने का गौरव हासिल किया। विद्यालय के खेल अध्यापक एवं मुक्केबाजी कोच - शशि प्रकाश सिंह के अनुसार प्रियांशु सिंह, अनिकेत जायसवाल, रोशन कुमार सिंह, शिखर भृगुवंशी ने स्वर्ण, आयुष कुमार सिंह, आदित्य पटेल, आदित्य सिंह, अनीश कुमार सिंह, अभिनव उपाध्याय, संस्कृति सिंह, अंशिका वर्मा, आर्य केशरी, अद्विका, उन्नति वर्मा, श्रेया राज ने रजत और आदर्श कुमार राव, सुमित कुमार, अद्वैत शर्मा, आलोक कुमार, अंकित कुमार, श्रीप्रिया और अंशिका कुमारी ने कांस्य पदक हासिल किया।



