Best School In Varuna

    MEDIA

राष्ट्रीय सहारा - वरुणा संध्या में छात्र छात्राओं ने दीं प्रस्तुतियां

Best School In Varuna

दीपिका कल्चरल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा नेहरु पार्क कैंट में साप्ताहिक आयोजन वरुणा संध्या में काशी के विभिन्न विद्यालयों के गायन वादन नृत्य में पारंगत छात्र छात्राएं कलाकार की प्रस्तुति में शनिवार को प्रथम चरण में सनबीम वरुणा के 35 से अधिक कलाकार छात्र छात्राओं के द्वारा गायन वादन भरतनाट्यम नृत्य कथक नृत्य व लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई। सोनाक्षी सिंह ने एकल भरतनाट्यम अनन्या गुप्ता ने एकल कथक नृत्य की प्रस्तुति की लोक नृत्य ग्रुप डांस में आशा श्रीवास्तव श्रेष्ठ राजपूत अद्रिका सिंह आफिया अरसद आकांछा काव्या ने एवं ग्रुप गायन में रिद्धिमा गुप्ता, अदिति सिंह, श्रेया सिंह, सोमेंद्र मिश्रा ने शिव तांडव स्तोत्र कि अद्भुत प्रस्तुति की एवं दूसरे चरण में मुख्य कलाकार ओम सहाय सारंगी वादक में दादरा मे गंगा रेती में बगला बनवा मोरे राजा एवं अंत मे भैरवी प्रस्तुत किया तबले पर कुशल कृष्णा ने साथ दिया। कलाकारों को प्रमाण पत्र सनबीम वरुणा की प्राचार्या डॉ.अनुपमा मिश्रा दीपिका कल्चरल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं केंटुमेंट हाई स्कूल के प्राचार्य राजबहादुर यादव ने संयुक्त रुप से प्रदान किया। इस आयोजन में नंदिता सिंह, राजेश कुमार कुशवाहा, काशी राम कुशवाहा, प्रदीप सिंह गोपाल सहित कला प्रेमी उपस्थित रहे। संचालन आनंद कुमार ने एवम धन्यवाद ज्ञापन रामलखन ने ज्ञापित किया। 

Best School In Varuna

GET ADMISSION ENQUIRY

Start your child’s journey with us. Send in your enquiry today!