MEDIA
दैनिक जागरण - रिंग टेनिस मुकाबले में शौर्य यादव को मिली जीत

सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी के तहत हुए रिंग टेनिस मुकाबले के 11 वर्ष बालक सिंगल वर्ग में शौर्य यादव ने प्रतीक कुमार को हराकर गोल्ड मेडल जीता। डबल्स में शौर्य व प्रतीक कुमार की जोड़ी जीती। बालिका सिंगल वर्ग में आदि शक्ति पांडे जीतीं। डबल्स में आदि शक्ति पांडेय व वैष्णवी जायसवाल जीतीं। अन्य वर्ग में लक्ष्य केशरी, आदित्य अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल, शुभम जैसवाल, मनीषा रानी, गुरविंदर सिंह, अन्वी कश्यप, अनुष्का श्रीवास्तव ने अपने-अपने वर्ग में जीत हासिल की। रिंग टेनिस फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष हर्ष मधोक ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।



