MEDIA
हिंदुस्तान टाइम्स - एडीजी ने बताया-बच्चों ने दोहराया (सड़क सुरक्षा नियम)

प्रदेश के एडीजी ट्रैफिक के सत्यनारायण और पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल शनिवार को सनबीम स्कूल वरुणा के सभागार में बच्चों से रूबरू हुए। पुलिस विभाग के इन आला अधिकारियों ने 'छात्र-पुलिस संवाद' में बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम बताए और सवाल भी पूछे। बच्चों ने सभी नियमों को दोहराया और इनके पालन की शपथ भी ली। शिक्षण समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक ने सभी पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. अनुपमा मिश्रा ने कार्यक्रम के बारे में बताया। कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय एस चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय और सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सोमवीर सिंह सिरोही भी मौजूद थे। संवाद के दौरान यातायात क्विज का भी आयोजन हुआ। इसमें सनबीम स्कूल वरुणा प्रथम, सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल सोना तालाब द्वितीय, सेठ आनंदराम जयपुरिया तृतीय और दिल्ली पब्लिक स्कूल ने चौथा स्थान प्राप्त किया।



