Best School In Suncity

    MEDIA

सनबीम सनसिटी द्वारा LEVEL UP का आयोजन

Best School In Suncity

varanasi@inext.co.in
VARANASI (28 Dec): सनबीम सनसिटी में 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को आयोजित LEVEL UP द इंटर स्कूल ई-स्पोर्ट्स चैलेंज एवं वर्कशॉप का सफल आयोजन उत्साह और रोमांच के साथ संपन्न हुआ. यह आयोजन पूर्वी उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा विद्यालय-स्तरीय ई-स्पोर्ट्स आयोजन रहा, जिसमें क्षेत्र के 17 प्रतिष्ठित विद्यालयों से लगभग 170 विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की. प्रथम दिवस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन हर्ष मधोक, मानद निदेशक, सनबीम ग्रुप, आशीष राय, मुख्य परिचालन अधिकारी (COO), संदीप मुखर्जी, मुख्य परिचालन अधिकारी (COO)
तथा अर्चना सिंह, प्रधानाचार्या, सनबीम सनसिटी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध ई-स्पोर्ट्स कास्टर एवं कमेंटेटर पियूष बठला उपस्थित रहे. आयोजन में वैलोरेंट, बीजीएमआई, फीफा, मॉर्टल कॉम्बैट एवं शतरंज जैसी लोकप्रिय ई-स्पोर्ट्स विधाओं में रोमांचक मुकाबले आयोजित किए गए. सनबीम स्कूलों के अलावा, लिटिल फ्लावर हाउस और संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल ने भी बेहद अच्छा प्रदर्शन किया. पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. दीपक मधोक, चेयरपर्सन, सनबीम ग्रुप तथा भारती मधोक, वाइस चेयरपर्सन, सनबीम ग्रुप की गरिमामयी उपस्थिति रही.

Best School In Suncity

GET ADMISSION ENQUIRY

Start your child’s journey with us. Send in your enquiry today!