MEDIA
सनबीम समूह के स्कूल ने रचा कीर्तिमान

सनबीम शिक्षण समूह के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. सनबीम स्कूल लहरतारा की समृद्धि अग्रवाल ने मानविकी वर्ग में 99.20 प्रतिशत प्राप्त कर टॉपर बनी. इस वर्ष समूह के कुल 1205 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से कई ने 95 पर्सेट से अधिक अंक प्राप्त कर रिकॉर्ड बनाया. पांचों शाखाओं भगवानपुर, वरुणा, सारनाथ, सिटी और लहरतारा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. कक्षा 10वी में भगवानपुर शाखा के वत्सल पाडेय और निष्ठा सिह ने 98.6 पर्सेट अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.



