MEDIA
क्विज में सनबीम लहरतारा के आदित्य व शुबान ने लहराया परचम

वाराणसी (एसएनबी)। सनबीम लहरतारा के आदित्य जायसवाल और शुवान सिंह ने एक बार फिर मेयो कालेज अजमेर में आयोजित पद्मश्री जेटीएम गिब्सन मेमोरियल इंविटेशनल क्विज़ में जीत दर्ज कर विद्यालय और जिले का नाम देश भर में बढ़ाया है। विख्यात क्विज मास्टर अजय पूनिया द्वारा संचालित इस क्विज़ के 30वें संस्करण में देश भर के विभिन्न शहरों के 16 बहुआयामी विद्यालयों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता में वर्ष भर विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करने वाले विद्यालयों का चयन किया जाता है। इस साल लगातार तीसरे वर्ष विजेता ट्रॉफी हासिल करने के पीछे विद्यार्थियों की मेहनत उनके मार्गदर्शक संजीव मिश्रा का उत्कृष्ट प्रशिक्षण है। इस उपलब्धि पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक ने शुवान सिंह, आदित्य जायसवाल और उनके मेंटर संजीव मिश्रा को इस असाधारण उपलब्धि पर शुभकामना दी। समूह की उपाध्यक्ष भारती मधोक ने अभिभावकों को विशेष बधाई दी। समूह की निदेशिका अमृता बर्मन ने कहा कि यह जीत सनबीम लहरतारा के क्विज़ कल्चर की जीत है।




