आज दिनांक 22 -11 -22 सनबीम ग्रामीण स्कूल के प्रांगण में आई ड्रीम कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया जिसमें माननीया डायरेक्टर मैम श्रीमती भारती मैम ,उप प्रधानाचार्या सरिता राव मैम तथा देवोश्री मैम का पदार्पण हुआ तत्पश्चात आई ड्रीम कैरियर काउंसलर श्रीमती रश्मि ने कक्षा 7 एवं कक्षा 8 के छात्रों एवं छात्राओं तथा उनके अभिभावक को बच्चे के भविष्य सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया और समझाया कि वे अपने भविष्य को सफलता की ओर कैसे ले जाएंगे। तत्पश्चात डायरेक्टर मैम श्रीमती भारती मैम ने एवं सरिता राव मैम ने भी बच्चों से वार्तालाप करते हुए उनके उत्तम भविष्य हेतु मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या मैम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।