Best School In Indiranagar

    MEDIA

सनबीम स्कल इन्दिरा नगर का वार्षिकोत्सव पैलेट सम्पन्न

Best School In Indiranagar

वाराणसी। इन्दिरा नगर सनबीम स्कूल में वार्षिकोत्सव पैलेट के मुख्य किया। महाभारत कि युद्ध जो अधर्म के विरुद्ध लड़ा गया था उसको वर्तमान मन मगन मगन होकर के जालाई विगतक मार पड अतिथि सी बी एस आई प्रमुख सचिव डा अखिलेश कुमार थे। सर्व प्रथम बच्चों ने आग्रह संरक्षण की गुहार आर्केस्ट्रा के माध्यम से प्रस्तुत कर लोगों को आकर्षित किया। तत्पशात समाज ? में बदलाव लाने वाले मौराबाई, राजा राममोहन राय, डा भीमराव अम्बेडकर, संत कबीर दास आदि जैसे महानुभावों का कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों के मन को खुश
राजनीति से जोड़ते हुए उस पर प्रहार किया जो लोगों किया जिसपर लोग चिंतन करने का मजबूर हो गये। तत्पश्चात केजी के नन्हे मुझे बच्चों ने विभिन्न तरह के रंग बिरंगे कार्यक्रम व माडलिग परिधान की प्रस्तुति को जो सबके मन को मोह लिया। उसके वाद दूसरे बच्चों नै पैरालंपिक विजेता दीपा मलिक के साहस के बारे में नाट्य के माध्यम से लोगों के अन्दर
साहस उर्जा भर दिया बताया दौपा मलिक रीड हड्डी ट्यूमर ग्रसित होने के बावजूद अपने साहस से देश का नाम रोशन किया इन बच्चों ने कार्यक्रमो ने सभी दर्शकों को शुरू से लेकर अन्य तक ताली बजाने व आशीर्वाद देने को मजबूर कर दिया । तालीयो की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूंजता रहा । सनबीम समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक एवं सह अध्यक्ष भारती मधोक ने सभी बच्चों, टीचरों की भूरी भूरी प्रशंसा की कहा शिक्षा के साथ साथ रचनात्मक गुण की भी सभी को जानकारी होनी चाहिए। सांस्कृक्तिक कार्यक्रमों से हो हमलोगों को इसका एहसास होता है। सह निदेशक श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा हम लोगों को इन बच्चों के प्रस्तुति से प्रेरणा लेने चाहिए। मुख्य अतिथि डॉ अखिलेश कुमार ने बच्चों की खूब प्रसंशा की आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अन्त में स्कूल के प्रधानाचार्य ने सामूहिक राष्ट्रगान के पक्षात सभी को धन्यवाद देते आज के कार्यक्रम का समापन किया।

Best School In Indiranagar

GET ADMISSION ENQUIRY

Start your child’s journey with us. Send in your enquiry today!