MEDIA
वार्षिकोत्सव 'पैलेट' में दिखे प्रतिभा के विविध रंग

भारत एकता टाइम्स/वाराणसी सनबीम स्कूल इंदिरा नगर के वार्षिकोत्सव पैलेट-डेयर टू बी डिफरेंट में विद्यालय के छात्र-छात्रओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विशेष अतिथि सीबीएसई उत्कृष्टता के प्रमुख सचिव डॉ अखिलेश कुमार थेजेड बच्चों ने आग्रह- संरक्षण की गुहार (आर्केस्ट्रा) के माध्मय से सप्त सुरों की माला में पिरोकर लगाई। इस रंगारंग कार्यक्रम से प्रभावित होकर सनबीम समूह के अध्यक्ष डा. दीपक मधोक एवं सह
अध्यक्ष भारती मधोक ने बच्चों की सराहना की। विद्यालय की सह-निदेषक प्रतिमा गुप्ता ने अभिभावकों से कार्यक्रम द्वारा दिए गए बदलाव के संदेश को आत्मसात करने का अनुरोध करते हुए उनके सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। रंगारंग कार्यक्रम में समाज में बदलाव लाने वाली मीराचाई, राजा राममोहन राय, डाक्टर भीमराव अंबेडकर, संत कबीर जैसे महामानवों को "युग प्रवर्तक" कार्यक्रम के द्वारा बच्चों ने बखूबी दशार्या जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।




