Best School In Indiranagar

    MEDIA

सनबीम स्कूल इंदिरानगर का वार्षिकोत्सव संपन्न

Best School In Indiranagar

सनबीम स्कूल इंदिरानगर का वार्षिकोत्सव संपन्न परफेक्ट मिशन वाराणसी। सनबीम स्कूल इंदिरानगर के वार्षिकोत्सव "पैलेट" में दिखे प्रतिभा के विविध रंग। सनबीम स्कूल इंदिरा नगर के वार्षिकोत्सव "पैलेट-डेयर टू बी डिफरेंट" में विद्यालय के छात्र-छात्रओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। "खुद को अलग दिखाने का साहस करना" विषय को बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा के द्वारा बखूबी दर्शाया। कार्यक्रम का शुभारम्भमुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। हमारे विशेष अतिथि सीबीएसई उत्कृष्टता के प्रमुख सचिव डॉ अखिलेश कुमार जी हमारे विद्यालय के एक अभिभावक भी हैं की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम में चार चांद
लगा दिया। उन्होंने कार्यक्रम कि प्रशंसा करते हुए छात्रों की शिक्षा के साथ साथ उनके समग्र विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। माध्मय से सप्त सुरों की माला में सर्वप्रथम बच्चों ने "आग्रह- संरक्षण की गुहार" (आर्केस्ट्रा) के पिरोकर लगाई। तत्पश्चात् समाज में জাল बदलाव लाने वाली मीराबाई, राजा राममोहन राय, डाक्टर भीमराव अंबेडकर, संत कबीर जैसे महामानवों को "युग प्रवर्तक" कार्यक्रम के द्वारा बच्चों ने बखूबी दर्शाया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। तदंतर पैरालंपिक में हमारे देश का नाम रोशन करने वाली दीपा मलिक रीड़ की हड्डी का ट्यूमर होने के पश्चात् उन्होंने 2016 में 46 वर्ष की उम्र में पैरालंपिक खेलों में पदक जीतकर इतिहास रच दिया। जिसे बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत कर दीपा मलिक को सम्मान प्रदान किया। जिसने दर्शकों की आत्मा को झकझोर दिया। समन्वय के माध्यम से नृत्य के विभिन्न नाम आयामों को दर्शाते हुए बच्चों ने दर्शक दीर्घा को तालियों की गड़गड़ाहट करने पर मजबूर कर दिया।

Best School In Indiranagar

GET ADMISSION ENQUIRY

Start your child’s journey with us. Send in your enquiry today!