MEDIA
वार्षिकोत्सव 'पैलेट' में दिखे प्रतिभा के कई रंग

VARANASI: सनबीम स्कूल के वार्षिकोत्सव 'पैलेट-डेयर टू बी डिफरेंट' में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की. 'खुद को अलग दिखाने का साहस करना' विषय को बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा के द्वारा बखूबी दर्शाया. कार्यक्रम में प्रमुख सचिव डॉ अखिलेश कुमार थे. सर्वप्रथम बच्चों ने 'आग्रह- संरक्षण की गुहार' (आर्केस्ट्रा) के माध्यम से सप्त सुरों की माला में पिरोकर लगाई. कार्यक्रम में सनबीम समूह के अध्यक्ष डा. दीपक मधोक एवं सह-अध्यक्ष भारती मधोक ने बच्चों की सराहना की. विद्यालय की सह-निदेशक प्रतिमा गुप्ता मौजूद थी.




