MEDIA
सनबीम स्कूल में वार्षिकोत्सव पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम

वाराणसा, 23 नवम्बर (परिवर्तन दूत)।सनबीम स्कूल इंदिरानगर के वार्षिकोत्सव पैलेटमें दिखे प्रतिभा के विविध रंग। सनबीम स्कूल इंदिरा नगर के वार्षिकोत्सव 'पैलेट-डेयर टू बी डडफरेंट' में र्वद्यालय के छात्र-छात्रओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।'खुद को अलग दिखाने का साहस करना' विषय को बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा के द्वारा बखूबी किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। हमारे विशेष अतिथि सीबीएसई उत्कृष्टता के प्रमख सचित डॉ अखिलेश कुमार जो हमारे विद्यायल के एक अभिभावक भी हैं की उपस्थिति ने इस कायिक्रम में चार चांद लगा दिया। उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्रों की शिक्षा के साथ उनके समग्र र्वकास के भलए ऐसे कार्यक्रमों को बढ़वा देने का सुझाव दिया।




